
करगिल में 1999 में पाकिस्तान से भारत के युद्ध में भारतीय सेना की विजय सैनिकों की वीरता और सर्वोच्च बलिदान उसके सम्मान और याद में गर्व एवं राष्ट्रव्यापी भागीदारी केसाथ राष्ट्र आज करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ मना रहा है। मुख्य कार्यक्रम द्रास में करगिल युद्ध स्मारक पर आयोजित किया गया, जिसमें थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सैनिकों के साथ दीपावली पर्व मनाने केलिए कारगिल पहुंचे हैं। दीपावली पर अपने बीच प्रधानमंत्री को पाकर सैनिक भी जोश से भावविभोर हो उठे। सैनिकों के बीच खड़े प्रधानमंत्री ने उनसे कहाकि पराक्रम और शौर्य से सिंचित कारगिल की मिट्टी को नमन करने का मन उन्हें बार-बार अपने वीर बेटे-बेटियों केबीच खींच...