स्वतंत्र आवाज़
word map

दिल्ली को विकास का मॉडल बनाएंगे-प्रधानमंत्री

दिल्ली में दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर रोहिणी में एक्सप्रेस-वे का नाम 'द्वारका' रखा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 18 August 2025 12:44:01 PM

two major national highway projects in delhi's rohini

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र में लगभग 11,000 करोड़ रुपए की लागत वाली दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया और इस स्थान के महत्व पर टिप्पणी करते हुए कहाकि एक्सप्रेसवे का नाम ‘द्वारका’ है और कार्यक्रम ‘रोहिणी’ में किया जा रहा है। उन्होंने जन्माष्टमी उत्सव के संयोग का उल्लेख करते हुए कहाकि वह स्वयं द्वारकाधीश की भूमि (गुजरात) से हैं, यहां पूरा वातावरण भगवान श्रीकृष्ण के सार की गहराई से ओतप्रोत है। उन्होंने कहाकि अगस्त का महीना स्वतंत्रता और क्रांति के रंगों से रंगा है और आजादी के महोत्सव केबीच राष्ट्रीय राजधानी विकास क्रांति की साक्षी बन रही है। प्रधानमंत्री ने कहाकि दिल्ली को द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार मार्ग के माध्यम से बढ़ी हुई कनेक्टिविटी प्राप्त हुई है, यह दिल्ली, गुरुग्राम और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रके लोगों की सुविधा में सुधार करेगी, कार्यालय और कारखानों तक आनाजाना आसान हो जाएगा, व्यापारियों उद्यमियों किसानों को इस कनेक्टिविटी से बहुत लाभ होगा, समय की बचत होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आधुनिक सड़क बुनियादी ढांचे के विकास केलिए दिल्ली एनसीआर के निवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को लालकिले की प्राचीर से अपना संबोधन याद दिलाया, जिसमें उन्होंने देशकी अर्थव्यवस्था, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास के बारेमें विस्तार से बात की थी। नरेंद्र मोदी ने कहाकि आज का भारत अपनी आकांक्षाओं, सपनों और संकल्पों से परिभाषित है, ये ऐसे तत्व हैं जिनका अनुभव अब पूरी दुनिया कररही है। उन्होंने कहाकि जब दुनिया भारत की प्रगति का मूल्यांकन करती है तो उसकी पहली नज़र राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पर पड़ती है। उन्होंने दिल्ली को विकास के एक मॉडल के रूपमें विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया, जहां हर कोई वास्तव में महसूस कर सकेकि यह एक विकासशील और आत्मविश्वास से भरे भारत की राजधानी है। उन्होंने कहाकि पिछले 11 वर्ष में उनकी सरकार ने इस प्रगति को हासिल करने केलिए लगातार विभिन्न स्तरों पर काम किया है, कनेक्टिविटी पर दिल्ली-एनसीआर में एक दशक में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं, आधुनिक और चौड़े एक्सप्रेसवे का निर्माण हुआ है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि यहां का मेट्रो नेटवर्क दुनिया के सबसे अधिक क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है, यह क्षेत्र नमो भारत रैपिड रेल जैसी उन्नत प्रणालियों से सुसज्जित है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि इन 11 वर्ष में दिल्ली-एनसीआर में यात्रा करना पहले की तुलना में काफी आसान हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहाकि दिल्ली को एक विश्वस्तरीय शहर में बदलने की प्रतिबद्धता जारी है। उन्होंने कहाकि द्वारका एक्सप्रेसवे और शहरी विस्तार मार्ग दोनों सड़कों का निर्माण उत्कृष्ट मानकों केसाथ किया गया है, पेरिफेरल एक्सप्रेसवे केबाद शहरी विस्तार मार्ग अब दिल्ली के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करेगा। नरेंद्र मोदी ने शहरी विस्तार मार्ग की एक प्रमुख विशेषता को रेखांकित करते हुए कहाकि यह मार्ग दिल्ली को अपने कचरे के ढेर से मुक्त करने में भी सहायता कर रहा है। प्रधानमंत्री ने बताया कि शहरी विस्तार मार्ग के निर्माण में लाखों टन अपशिष्ट सामग्री का उपयोग किया गया है, कचरे के ढेर को कम करके, अपशिष्ट पदार्थ को सड़क निर्माण में लगाया गया है। उन्होंने भलस्वा लैंडफिल साइट का जिक्र करते हुए और इसके आसपास रहने वाले परिवारों के सामने आने वाली गंभीर समस्याओं को स्वीकार करते हुए कहाकि सरकार दिल्ली के निवासियों को ऐसी चुनौतियों से मुक्त करने केलिए सक्रिय रूपसे काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने संतोष व्यक्त कियाकि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार लगातार यमुना नदी की सफाई में लगी हुई है, यमुना से 16 लाख मीट्रिक टन गाद निकाली जा चुकी है।
प्रधानमंत्री ने कहाकि बहुत कम समय में दिल्ली में 650 डीईवीआई (दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरकनेक्टर) इलेक्ट्रिक बसें चला दी गई हैं, दिल्ली शहर में शीघ्र ही इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा 2,000 के पार चले जाने की संभावना है, यह पहल हरित दिल्ली-स्वच्छ दिल्ली के मंत्र को मजबूत करती है। उन्होंने कहाकि कई वर्ष बाद भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सरकार बनाई है। उन्होंने दिल्ली में विकास की खराब गति केलिए पिछली सरकार की आलोचना की, पिछली सरकार की नाकामी के कारण दिल्ली को विकसित करना एक कठिन कार्य है, लेकिन रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली के गौरव और विकास को बहाल करने का प्रयास कर रही है। नरेंद्र मोदी ने हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के उत्कृष्ट कामकाज का जिक्र किया। उन्होंने कहाकि दिल्ली भी भाजपा और उसकी सरकार के नेतृत्व को दिए अपने असीम आशीर्वाद को दर्शाती है। उन्होंने कहाकि कुछ राजनीतिक दल अबभी जनता के जनादेश को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं, इन दलों ने जनता के विश्वास और जमीनी हकीकत दोनों से खुद को दूर कर लिया है। उन्होंने कहाकि कैसे कुछ महीने पहले दिल्ली और हरियाणा के लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने केलिए साजिशें रची गई थीं, झूंठे आरोप लगाए गए थेकि हरियाणा के लोग दिल्ली की पानी की आपूर्ति में ज़हर घोल रहे थे। उन्होंने कहाकि दिल्ली और एनसीआर को अब इस तरह की नकारात्मक राजनीति से मुक्त कर दिया गया है।
नरेंद्र मोदी ने कहाकि सुशासन हमारी सरकारों की पहचान है और हमारे प्रशासन में लोग सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहाकि भाजपा का लगातार यह प्रयास रहता हैकि नागरिकों के जीवन को आसान बनाया जाए। उन्होंने कहाकि यह प्रतिबद्धता पार्टी की नीतियों और फैसलों में झलकती है। हरियाणा की पिछली सरकारों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहाकि एक समय था, जब प्रभाव या सिफारिश के बिना एक भी नियुक्ति होना कठिन था, मगर हरियाणा में भाजपा की सरकार में लाखों युवाओं ने पूरी पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी नौकरियां प्राप्त की हैं। उन्होंने इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहाकि जो लोग दिल्ली में कभी स्थायी आवास के बिना झुग्गियों में रहते थे, उन्हें अब पक्के घर मिल रहे हैं, बिजली, पानी और गैस कनेक्शन जैसी बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि 11 वर्ष में देशभर में रिकॉर्ड संख्या में सड़कों का निर्माण किया गया है। उन्होंने रेलवे स्टेशनों के पुनरोद्धार का उल्लेख किया और वंदे भारत जैसी आधुनिक रेलगाड़ियों पर गर्व व्यक्त किया। नरेंद्र मोदी ने कहाकि अब छोटे शहरों में हवाई अड्डे विकसित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहाकि हवाई अड्डों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, हिंडन हवाई अड्डे से कई शहरों के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं, नोएडा हवाई अड्डा भी पूरा होने वाला है। प्रधानमंत्री ने कहाकि इस तरह की प्रगति केवल इसलिए संभव हुई है, क्योंकि देश ने पिछले दशक में अपने पुराने दृष्टिकोण को बदल दिया है। उन्होंने कहाकि राष्ट्र को जिसस्तर के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता थी और जिस गति से इसके निर्माण की आवश्यकता थी, वह अतीत में हासिल नहीं की गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि दिल्ली की पिछली सरकार में परियोजनाओं से संबंधित कार्य केवल फाइलों पर आगे बढ़ते दिखते थे, लेकिन वास्तविक काम तभी शुरू हुआ, जब लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को सेवा का मौका दिया। उन्होंने कहाकि सड़कें तब एक वास्तविकता बन गईं, जब केंद्र और हरियाणा दोनों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें बनीं। प्रधानमंत्री ने गर्व से कहाकि आज ये एक्सप्रेसवे राष्ट्र की विशिष्टता के साथ सेवा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बतायाकि पहले बुनियादी ढांचे केलिए आवंटित बजट बहुत कम था, यहां तककि स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा होने में वर्षों लग जाते थे, पिछले 11 वर्ष में बुनियादी ढांचे के बजट में छह गुना से अधिक वृद्धि की गई है। प्रधानमंत्री ने कहाकि वर्तमान में परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और यही कारण है कि द्वारका एक्सप्रेसवे जैसी पहल अब साकार हो रही है। उन्होंने कहाकि इन परियोजनाओं में पर्याप्त निवेश न केवल सुविधाएं पैदा कर रहा है, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार भी प्रदान कर रहा है, बड़े पैमाने पर निर्माण गतिविधियां लाखों लोगों मजदूरों से लेकर इंजीनियरों को काम देती हैं, निर्माण सामग्री के उपयोग से संबंधित कारखानों और दुकानों में रोज़गार को बढ़ावा मिलता है। उन्होंने यहभी कहाकि इन घटनाक्रमों के कारण परिवहन और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में रोज़गार के अवसर बढ़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाकि पिछली सरकारों में लंबे समय तक शासन करने वाले लोग देशवासियों पर शासन करने को अपना प्राथमिक उद्देश्य मानते थे, उनकी पार्टी का प्रयास नागरिकों के जीवन से सरकार के दबाव और हस्तक्षेप दोनों को समाप्त करना है। उन्होंने कहाकि वस्तु और सेवाकर यानी जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधार की योजना बनाई जा रही है, इसी दिवाली पर नागरिकों को जीएसटी सुधार के माध्यम से डबल बोनस मिलेगा। उन्होंने आशा व्यक्त कीकि सभी राज्य भारत सरकार की इस पहल केसाथ सहयोग करेंगे। उन्होंने कहाकि सरकार का लक्ष्य जीएसटी को और सरल बनाना तथा कर दरों को संशोधित करना है, इस सुधार का लाभ हर घर विशेष रूपसे ग़रीब और मध्यम वर्ग, उद्यमियों, व्यापारियों और विक्रेताओं को भी होगा। नरेंद्र मोदी ने आग्रह कियाकि वोकल फॉर लोकल यानी स्थानीय उत्पाद केलिए मुखर होना प्रत्येक नागरिक केलिए जीवन मंत्र बनना चाहिए। उन्होंने बतायाकि एक दशक में खादी की बिक्री में लगभग सात गुना वृद्धि हुई है, भारत के लोगों ने 'वोकल फॉर लोकल' की भावना केसाथ खादी को अपनाया है। प्रधानमंत्री ने मेड इन इंडिया मोबाइल फोन में नागरिकों के दिखाए गए विश्वास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहाकि 11 वर्ष पहले भारत ने अपने अधिकतर मोबाइल फोन का आयात किया था, आज अधिकांश भारतीय मेड इन इंडिया फोन का उपयोग करते हैं, भारत अब सालाना 30 से 35 करोड़ मोबाइल फोन का विनिर्माण और निर्यात कर रहा है।
मेड इन इंडिया यूपीआई दुनिया का सबसे बड़ा वास्तविक समय डिजिटल भुगतान मंच बन गया है, प्रधानमंत्री ने कहाकि भारत निर्मित रेल डिब्बों और रेल इंजनों की अब अन्य देशों में मांग बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने कहाकि सड़क बुनियादी ढांचे और समग्र बुनियादी ढांचे केलिए भारत ने गति शक्ति मंच विकसित किया है। उन्होंने कहाकि गति शक्ति राष्ट्र की प्रगति केलिए एक शक्तिशाली और परिवर्तनकारी मार्ग बन गई है और गति शक्ति केलिए एक समर्पित विश्वविद्यालय भी स्थापित किया गया है। एक दशक पहले भारत में खिलौनों का आयात किए जाने का स्मरण करते हुए उन्होंने कहाकि जब भारतीयों ने वोकल फॉर लोकल को अपनाने का संकल्प लिया तो न केवल घरेलू खिलौना उत्पादन में काफी वृद्धि हुई, बल्कि भारत ने दुनियाभर के 100 से अधिक देशों को खिलौनों का निर्यात भी शुरू किया। प्रधानमंत्री ने लोगों से भारत निर्मित सामान चुनने की अपील करते हुए कहाकि यदि आप भारतीय हैं तो वही खरीदें जो भारत में बना है। उन्होंने नागरिकों का आह्वान कियाकि वे केवल उन्हीं वस्तुओं को उपहार में देने का निर्णय लें, जो भारत में बनी हों और भारतीयों द्वारा तैयार की गई हों। उन्होंने दुकानदारों से मेड इन इंडिया उत्पादों को गर्व केसाथ बेचने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालही में नए केंद्रीय सचिवालय कर्तव्य भवन और नए संसद भवन का उल्लेख करते हुए कहाकि दिल्ली एक ऐसी राजधानी के रूपमें उभर रही है, जो भारत के गौरवशाली अतीत को उसके आशाजनक भविष्य केसाथ जोड़ रही है। उन्होंने कहाकि कर्तव्य पथ अब अपने नए रूपमें राष्ट्र के सामने खड़ा है, भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे आधुनिक सम्मेलन केंद्र दिल्ली के कद को बढ़ा रहे हैं, ये दिल्ली को व्यापार और वाणिज्य केलिए प्रमुख स्थल के रूपमें स्थापित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहाकि इन पहलों की शक्ति और प्रेरणा केसाथ दिल्ली दुनिया की बेहतरीन राजधानियों में से एक के रूपमें उभरेगी। इस अवसर पर केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा, हर्ष मल्होत्रा, सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]