स्वतंत्र आवाज़
word map

एमएसएमई और अमेजन में महत्वपूर्ण समझौता

पीएम विश्वकर्मा कारीगर ऑनलाइन बाजार से जुड़कर होंगे लाभांवित!

अमेजन की 'कारीगर' पहल, समृद्ध भारतीय हस्तशिल्प विरासत प्रदर्शित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 13 December 2025 03:37:02 PM

msmes and amazon agreement

नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय ने पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पंजीकृत कारीगरों को ऑनलाइन बाजारों तक पहुंच प्रदान करने, उत्पादों की दृश्यता बढ़ाने और देशभर में अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने में सक्षम बनाने हेतु अमेजन सेलर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड केसाथ एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। इस एमओयू पर विकास आयुक्त कार्यालय (एमएसएमई) और अमेजन की टीम ने नई दिल्ली निर्माण भवन में आयोजित बैठक में हस्ताक्षर किए। गौरतलब हैकि 17 सितंबर 2023 को शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम विश्वकर्मा केतहत पंजीकृत कारीगरों को समग्र सहायता प्रदान करती है।
पीएम विश्वकर्मा योजना कौशल प्रशिक्षण और आधुनिक उपकरणों के जरिए उत्पादों की गुणवत्ता बेहतर करने, बाजार तक पहुंच का विस्तार करने, ऋण तक पहुंच को संभव बनाने तथा गुरु-शिष्य परंपरा केतहत पीढ़ियों से चली आ रही पारंपरिक कलाओं को मजबूत करने पर केंद्रित है। एमएसएमई और अमेजन केबीच एमओयू के जरिए बढ़ईगिरी, मिट्टी के बर्तन बनाने, धातु शिल्प, सुनार के काम, मूर्तिकला, सिलाई, ताला बनाने, टोकरी, चटाई, नारियल के रेशे से निर्मित वस्तुएं बनाने, गुड़िया एवं खिलौने बनाने, माला बनाने, मोची का काम आदि पारंपरिक उत्पाद आधारित व्यवसायों में लगे कारीगर लाभांवित होंगे। अमेज़न योग्य विश्वकर्मा कारीगरों को अपने ऑनलाइन बाजार में शामिल करने में सहायता करेगा। एमओएमएसएमई मौजूदा नियमों के अनुसार संबंधित विभागों से आवश्यक अनुमोदन, पंजीकरण और मंजूरी प्राप्त करने में सहायता करेगा। यह साझेदारी अमेजन की ‘कारीगर’ पहल, जो भारत की समृद्ध हस्तशिल्प विरासत को प्रदर्शित करती है और कारीगरों के डिजिटलीकरण में सहायता करती है, के जरिए हस्तनिर्मित उत्पादों की दृश्यता को भी मजबूत करेगी।
एमएसएमई और अमेजन केबीच सहयोग डिजिटल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए पारंपरिक कारीगरों की उपस्थिति को बढ़ाने, राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तरपर उनके उत्पादों को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर के पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को सशक्त बनाकर विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना का समर्थन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों ने 10 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में अमेजन संभव शिखर सम्मेलन 2025 में स्थापित केंद्र में भाग लिया था। इस शिखर सम्मेलन ने पीएम विश्वकर्मा योजना में रुचि रखने वाले विक्रेताओं को इस पहल के बारेमें जानने और विश्वकर्मा कारीगरों से जुड़ने तथा उनका समर्थन करने के तरीकों का पता लगाने का अवसर प्रदान किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]