
सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने बेतिया में अपना 77वां फ्रैंचाइज़ी शोरूम लॉंच किया है। बिहार में कंपनी के शोरूम की संख्या अब 7 हो गई है। उल्लेखनीय हैकि पूर्वी भारत की सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स कंपनी के पूरे देश में 183 से ज्यादा शोरूम्स हैं। इसे लगातार चौथे साल टीआरए की रिपोर्ट में देश का दूसरा सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी ब्रांड...