स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 2 August 2025 03:59:00 PM
बेतिया (पटना)। सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स ने बेतिया में अपना 77वां फ्रैंचाइज़ी शोरूम लॉंच किया है। बिहार में कंपनी के शोरूम की संख्या अब 7 हो गई है। उल्लेखनीय हैकि पूर्वी भारत की सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स कंपनी के पूरे देश में 183 से ज्यादा शोरूम्स हैं। इसे लगातार चौथे साल टीआरए की रिपोर्ट में देश का दूसरा सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी ब्रांड चुना गया और वर्ष 2024 में इसे 'सबसे ज्यादा पसंद किए जानेवाले ज्वेलरी ब्रांड्स' में शामिल किया गया है, जहां यह अपने ज्यादातर प्रतिस्पर्धियों से काफी आगे माना जाता है। बेतिया में यह नया शोरूम सुप्रिया रोड बिशप हाउस के सामने सेंट जोसेफ स्कूल हाथीखाना में है। यह अत्याधुनिक शोरूम है, जो 4000 वर्ग फुट से अधिक क्षेत्रफल में फैला है और अपनी भव्य साज सज्जा एवं विस्तृत कलेक्शन के मामले में ग्राहकों को एक खास आरामदायक और यादगार खरीदारी अनुभव प्रदान करता है।
सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के एमडी और सीईओ सुवंकर सेन ने इस मौके पर कहाकि मध्य भारत में अपनी मौजूदगी को आगे बढ़ाते हुए यह शोरूम हमारे लिए एक अहम पड़ाव है, बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा बेहद बारीकी से तैयार किया गया हमारा विस्तृत कलेक्शन अब इस शहर के ग्राहकों के औरभी करीब होगा। सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स के बेतिया शोरूम के फ्रेंचाइज़ी मालिक राकेश कुमार कुशवाहा ने कहाकि सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स जैसे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड केसाथ जुड़कर वे बेहद खुश हैं। उन्होंने कहाकि यह साझेदारी हमारे लिए एक नया और उत्साहजनक अध्याय है, जिससे हम सेन्को की शानदार कारीगरी और बेहतरीन क्वालिटी को अपने स्थानीय ग्राहकों तक पहुंचा सकेंगे। उनका कहना हैकि वे ब्रांड की तरक्की केसाथ अपने ग्राहकों को बेहतरीन प्रोडक्ट्स और सर्विस देने केलिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स शोरूम के भव्य शुभारंभ पर कंपनी ने ग्राहकों केलिए कई आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं। ग्राहक यहां गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जिससे उन्हें अपनी पसंदीदा ज्वेलरी को किफायती दामों पर खरीदने का बेहतरीन मौका मिलेगा। गोल्ड एक्सचेंज पर 0 प्रतिशत डिडक्शन का फायदा भी दिया जा रहा है। डायमंड ज्वेलरी पर 20 प्रतिशत तक की छूट भी ऑफर में शामिल है। ईयररिंग्स की डिज़ाइन रेंज सिर्फ 20000 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। ग्राहकों को अधिक विकल्प देने के लिए हाल ही में 32,400 नई गोल्ड ज्वेलरी डिज़ाइन्स और 25,000 नई डायमंड ज्वेलरी डिज़ाइन्स पेश की गई हैं, जो सेन्को के कलेक्शन को और भी आकर्षक और ट्रेंडी बनाती हैं। कंपनी का कहना हैकि सेन्को के कलेक्शन देशभर में अपनी शानदार विरासत और ग्राहकों के भरोसे का प्रतीक बन चुके हैं।