डीआरडीओ ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण
विस्फोटक सामग्री 15,00 किमी से अधिक की दूरी तक ले जाने में सक्षमस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 18 November 2024 01:53:36 PM
भुवनेश्वर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने 16 नवंबर की देर रात ओडिशा के तट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से भारत की पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया। हाइपरसोनिक मिसाइल को सशस्त्र बलों केलिए 1500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक विभिन्न विस्फोटक सामग्री ले जाने केलिए डिज़ाइन किया गया है। मिसाइल को कई डोमेन में तैनात विभिन्न रेंज प्रणालियों से ट्रैक किया गया। डाउन रेंज शिप स्टेशनों से प्राप्त उड़ान डेटा ने अत्यधिक सटीकता केसाथ सफल टर्मिनल कौशल और प्रभाव की पुष्टि की। मिसाइल को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल कॉम्प्लेक्स हैदराबाद प्रयोगशाला तथा डीआरडीओ की विभिन्न प्रयोगशालाओं और उद्योग भागीदारों ने देश में ही विकसित किया है। यह उड़ान परीक्षण डीआरडीओ के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और सशस्त्र बलों के अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में हाइपरसोनिक मिसाइल की उड़ान परीक्षण को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहाकि भारत ने लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहाकि यह एक ऐतिहासिक क्षण है और इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने हमारे देश को ऐसे चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है, जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और उन्नत सैन्य तकनीकों की क्षमता है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ समीर वी कामत ने डीआरडीओ की टीम को बधाई दी, जिसने इस सफल मिशन में सक्रिय योगदान दिया।