स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 8 July 2025 04:17:58 PM
नई दिल्ली। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय हज समिति ने मुस्लिम समुदाय केलिए बेहद महत्वपूर्ण पवित्र हजयात्रा-2026 केलिए आधिकारिक तौरपर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक हजयात्री अपने आवेदन आधिकारिक हज पोर्टल या हज सुविधा मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए जमा कर सकते हैं, जो आईओएस और एंड्रॉयड दोनों उपयोगकर्ताओं केलिए उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन 7 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 (रात 11:59 बजे) तक किए जा सकते हैं। हज समिति ने आवेदकों को अपने फॉर्म जमा करने से पहले दिशा-निर्देश और वचनपत्र अच्छी तरह से पढ़ने केलिए सलाह दी है।
भारतीय हज समिति ने कहा हैकि हज केलिए आवेदन की अंतिम तिथि को या उससे पहले जारी किया गया मशीन से पढ़ने योग्य भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है और इसे कम से कम 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए। हज कमेटी ने आवेदकों को यह भी सलाह दी हैकि वे आवेदन करने से पहले अपनी तैयारियों पर ध्यानपूर्वक विचार करें, मृत्यु या गंभीर चिकित्सा आपातकाल जैसी दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों को छोड़कर, रद्दीकरण से वित्तीय नुकसान भी हो सकता है। गौरतलब हैकि यह घोषणा हजारों भारतीय मुसलमानों केलिए भारत सरकार के समर्थन और सुविधा केसाथ हज करने की अपनी आध्यात्मिक आकांक्षा को पूरा करने केलिए एक और अवसर की शुरुआत है। हज पोर्टल https://hajcommittee.gov.in पर विस्तृत निर्देश देखें।