स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 25 July 2025 02:01:00 PM
लंदन/ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किंग चार्ल्स (तृतीय) से उनके ग्रीष्मकालीन निवास सैंड्रिंघम एस्टेट में भेंट की। प्रधानमंत्री ने किंग चार्ल्स के स्वास्थ्य में सुधार और उनके शाही कर्तव्यों केप्रति अपना कार्यभार पुनः संभालने पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किंग चार्ल्स ने आयुर्वेद और योग सहित स्वास्थ्य और सतत जीवन से जुड़े मुद्दों और विश्वभर के लोगों तक इनके लाभ को पहुंचाने के तरीकों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किंग चार्ल्स ने द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की। किंग चार्ल्स ने कहाकि ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर से भारत ब्रिटेन साझेदारी को नई गति मिलेगी। प्रधानमंत्री ने किंग चार्ल्स को सतत विकास को बढ़ावा देने केलिए नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रमें भारत की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन और स्थिरता पर साझा दृष्टिकोण को बढ़ावा देने और सहयोग करने के तरीकों पर भी चर्चा की।
किंग चार्ल्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत ब्रिटेन के राष्ट्रमंडल में संयुक्त रूपसे कार्य करने के तौर तरीकों पर विचार विमर्श किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर हरित अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम’ में सहभागी बनने केलिए किंग चार्ल्स को धन्यवाद दिया और उन्हें एक पौधा सौंपा, जिसे आगामी शरद ऋतु पर सैंड्रिंघम एस्टेट में लगाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहाकि ब्रिटेन के किंग चार्ल्स (तृतीय) प्रकृति, पर्यावरण और सतत जीवन केप्रति अत्यंत समर्पित हैं, इसलिए 'एक पेड़ माँ के नाम' आंदोलन में उनका शामिल होना अत्यंत उल्लेखनीय है और दुनियाभर के लोगों को प्रेरित करेगा। प्रधानमंत्री ने किंग चार्ल्स को उनके आतिथ्य केलिए धन्यवाद और उन्हें भारत की राजकीय यात्रा पर आने का निमंत्रण भी दिया।