स्वतंत्र आवाज़
word map

इंडिगो-आईडीएफसी संयुक्त क्रेडिट कार्ड लॉंच

ग्राहकों को एक साथ मिलेंगे मास्टर कार्ड और रुपे कार्ड के फायदे

कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बनाए कई प्लान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 August 2025 11:23:59 AM

indigo-idfc launches joint credit card

मुंबई। इंडिगो एयरलाइन और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने इंडिगो आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड लॉंच किया है। इंडिगो का कहना हैकि यह विशेष कार्ड मास्टरकार्ड और रुपे दोनों नेटवर्क्स के फायदे एकही आवेदन से देता है, जिससे ग्राहकों को अधिक जगहों पर कार्ड स्वीकार होने की सुविधा और भुगतान में सहजता मिल सकेगी, यह साझेदारी ग्राहकों को सुविधा, मूल्य और हरदिन फायदे पहुंचाने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इंडिगो का दावा हैकि यह कार्ड यात्रा को और बेहतर बनाता है, जिसमें लाइफस्टाइल प्रिविलेज, कम फॉरेक्स मार्कअप, आकर्षक ट्रिप कैंसिलेशन कवर और इंडिगो फ्लाइट बुकिंग, माइलस्टोन खर्च और हर दिन की खरीद पर अतिरिक्त रिवॉर्ड्स शामिल हैं। इस लॉंच केसाथ इंडिगो ने अपने ब्लूचिप लॉयल्टी प्रोग्राम को और मजबूत किया है, जिससे ग्राहक हर खर्च केसाथ अपने अगले सफर केलिए इंडिगो ब्लूचिप्स कमा सके। गौरतलब हैकि कंपनियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने केलिए कई प्लान बनाए और बना रही हैं।
साउथ एशिया मास्टरकार्ड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बिज़नेस डेवलपमेंट अनुभव गुप्ता एवं टोल्स एंड ट्रांजिट और लॉयल्टी के हेड क्रेडिट कार्ड्स शिरीष भंडारी ने बतायाकि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की कस्टमर फर्स्ट सोच और आधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी से प्रेरित यह लॉंच उनकी विश्वस्तरीय बैंक की दृष्टि को दर्शाता है। उन्होंने बतायाकि इंडिगो आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड को खास तौर पर आसान और सबके लिए सुलभ बनाया गया है, जिसमें एफडी-बैक्ड विकल्प भी है, इससे यह प्रीमियम ड्यूल नेटवर्क कार्ड लगभग हर ग्राहक तक पहुंच सकता है, साथही जिम्मेदार क्रेडिट प्रैक्टिस को भी बनाए रखता है। इंडिगो आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड की मुख्य विशेषताएं हैं-ड्यूल नेटवर्क कार्ड पेयर यानी एकही आवेदन से दो कार्ड्स यानि मास्टरकार्ड और रुपे मिलते हैं, ये कार्ड्स घरेलू, अंतर्राष्ट्रीय और यूपीआई लेनदेन में व्यापक रूपसे मान्य हैं। कार्ड के आवेदन केलिए दो तरीके हैं-4999 रुपए की जॉइनिंग फीस देकर या 1 लाख रुपए की फिक्स्ड डिपॉज़िट पर आवेदन करके, जिसमें कोई जॉइनिंग फीस नहीं लगती और गारेंटेड अप्रूवल मिलता है।
उन्होंने बतायाकि वेलकम बेनिफिट्स (जॉइनिंग फीस वाला विकल्प) में 5000 इंडिगो ब्लूचिप्स का वाउचर, कॉम्प्लिमेंट्री 6ई ईट्स मील वाउचर मिलता है। एक्टिवेशन बेनिफिट यानी कार्ड जारी होने के 90 दिन के भीतर 1 लाख रुपए खर्च करने पर 3000 अतिरिक्त इंडिगो ब्लूचिप्स, तेज़ीसे मिलने वाले पॉइंट्स यानी इंडिगो की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से फ्लाइट बुकिंग पर 100 रुपए खर्च पर 22 तक ब्लूचिप्स, माइलस्टोन बेनिफिट्स यानी हर साल निश्चित खर्च की लिमिट पार करने पर 25000 तक इंडिगो ब्लूचिप्स और ट्रैवल लाइफस्टाइल सुविधाओं में सिर्फ 1.49% का कम फॉरेक्स मार्कअप, ट्रिप कैंसिलेशन कवर, ट्रैवल इंश्योरेंस और अन्य लाइफस्टाइल बेनिफिट्स मिलेंगे। इंडिगो आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को रोज़ाना के खर्चों पर भी फ्री फ्लाइट्स तेजीसे अर्जित करने का मौका देता है। सालाना 12 लाख रुपए के खर्च (मान लें 15% इंडिगो वेब और ऐप पर फ्लाइट बुकिंग पर) पर ग्राहक हर साल 60,000 इंडिगो ब्लूचिप्स और 25000 बोनस इंडिगो ब्लूचिप्स वाउचर तक कमा सकते हैं, जो लोकप्रिय डेस्टिनेशंस केलिए कई मुफ्त यात्राओं के बराबर है। पहले साल में कार्ड टाइप के अनुसार अतिरिक्त 8000 बोनस इंडिगो ब्लूचिप्स भी दिए जाते हैं।
टोल्स एंड ट्रांजिट और लॉयल्टी के हेड क्रेडिट कार्ड्स शिरीष भंडारी ने कहा हैकि इंडिगो आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड केसाथ हम प्रीमियम ट्रैवल को सिर्फ कुछ लोगों तक सीमित न रखकर सभी केलिए सुलभ बना रहे हैं। उनका कहना हैकि यह सिर्फ एक क्रेडिट कार्ड नहीं है, बल्कि हर भारतीय को समान स्तर का बेहतरीन प्रोडक्ट देने की दिशा में बड़ा कदम है, इसमें आवेदन की सुविधा काफी आसान है, आप चाहें तो सामान्य तरीके से या फिर फिक्स्ड डिपॉज़िट के आधार पर कार्ड ले सकते हैं। मास्टरकार्ड और रुपे नेटवर्क पर आधारित यह कार्ड भारत और विदेश दोनों जगह सबसे व्यापक स्वीकार्यता सुनिश्चित करता है। रोज़मर्रा के खर्चों के लिए इसमें यूपीआई और अन्य देशों में उपयोग पर सिर्फ 1.49 प्रतिशत के लो-फॉरेक्स मार्कअप की सुविधा शामिल है। यह आजकी पीढ़ी के यात्रियों केलिए एक इनक्लूसिव, डिजिटल-फर्स्ट और रिवॉर्डिंग ट्रैवल कार्ड है।
चीफ इन्फॉर्मेशन एंड डिजिटल ऑफिसर इंडिगो नीतन चोपड़ा ने कहाकि हम लगातार इंडिगो ब्लूचिप की वैल्यू बढ़ाने केलिए प्रयासरत हैं, ताकि यह अनुभव हमारे ग्राहकों केलिए औरभी रिवॉर्डिंग बने। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक केसाथ साझेदारी कर को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड इसी दिशामें एक बड़ा कदम है, जिससे ग्राहक अपने रोज़मर्रा के खर्चों को ब्लूचिप्स में बदलकर हमारी लगातार बढ़ती नेटवर्क पर यात्रा लाभ उठा सकेंगे। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बिज़नेस डेवलपमेंट साउथ एशिया मास्टरकार्ड अनुभव गुप्ता ने कहाकि यात्रा सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने का साधन नहीं रह गई है, बल्कि यह आराम, सुविधा और हर कदम पर मिलने वाले मूल्य से जुड़ी हुई है, इस नए कार्ड के साथ मास्टरकार्ड गर्व महसूस करता हैकि हम एक ऐसा प्रोडक्ट ला रहे हैं, जो पूरी यात्रा को और आसान, आनंददायक और आर्थिक रूपसे स्मार्ट बनाता है, आसान बुकिंग, रिवॉर्डिंग स्पेंड्स से ट्रैवल इंश्योरेंस और लाइफस्टाइल फायदों तक यह कार्ड हर उपभोक्ता के अनुभव को और बेहतर बनाता है।
एनपीसीआई के चीफ रिलेशनशिप मैनेजमेंट रजीत पिल्लई ने कहाकि हमें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और इंडिगो केसाथ मिलकर यह को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड रुपे नेटवर्क पर लॉंच करते हुए खुशी हो रही है। इस कार्ड की सबसे खास बात है, इसका यूपीआई-इनेबल्ड फीचर, जिससे उपभोक्ता अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई आईडी से लिंक कर सुरक्षित और आसान लेनदेन कर सकते हैं। यह कार्ड पॉस और ई-कॉमर्स दोनों प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से चलता है और यूज़र्स को ज्यादा आसानी और हर जगह इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। यह इनोवेटिव फीचर न सिर्फ रोज़मर्रा के ट्रांज़ैक्शन को सुविधाजनक बनाता है, बल्कि यात्रा से जुड़े खर्चों को भी ज्यादा सुरक्षित और फायदेमंद बना देता है। इंडिगो आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड वेबपेज पर आवेदन प्रक्रिया-इंडिगो आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड (4999 रुपए + जीएसटी जॉइनिंग फीस), इंडिगो आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड (0 रुपए जॉइनिंग फीस, 1 लाख रुपए की एफडी के साथ)। ग्राहक 4999 रुपए की जॉइनिंग फीस वाला कार्ड चुनता है, ग्राहक 1 लाख रुपए की एफडी केसाथ ज़ीरो जॉइनिंग फीस वाला कार्ड चुनता है, ग्राहक अपनी मूलभूत व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करता है। ग्राहक अपनी मूलभूत व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करता है।
उन्होंने बतायाकि पात्रता के आधार पर ग्राहक को इंडिगो आईडीएफसी फर्स्ट क्रेडिट कार्ड लिमिट ऑफर की जाती है, ग्राहक को एफडी के आधार पर कार्ड और लिमिट की गारंटी मिलती है। ग्राहक की इंडिगो ब्लूचिप मेंबरशिप आईडी आवेदन के दौरान ली या बनाई जाएगी। ग्राहक की ब्लूचिप आईडी आवेदन के दौरान ली या बनाई जाएगी। ग्राहक तुरंत वीडियो केवाईसी पूरी करता है (यदि जरूरी हो)। ग्राहक 1 लाख रुपए की एफडी जमा करता है। ग्राहक जॉइनिंग फीस का भुगतान करता है, ताकि वेलकम ऑफर मिल सके और कार्ड की डिलीवरी शुरू हो सके। ग्राहक तुरंत वीडियो केवाईसी पूरी करता है (यदि जरूरी हो)। ग्राहक को एक वेलकम किट मिलेगी, जिसमें दोनों कार्ड (मास्टरकार्ड और रुपे) शामिल होंगे। ग्राहक को एक वेलकम किट मिलेगी, जिसमें दोनों कार्ड (मास्टरकार्ड और रुपे) शामिल होंगे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]