स्वतंत्र आवाज़
word map

बंधन बैंक का 'लिगेसी अकाउंट' लॉंच

धनी ग्राहकों के लिए विशेष लाभ का लिगेसी बचत खाता

लिगेसी बचत खाता धारकों को अनेक विशेष सुविधाएं-एमडी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 22 August 2025 06:56:56 PM

bandhan bank

कोलकाता। भारत के यूनिवर्सल बैंकों में से एक बंधन बैंक ने अपने 10 साल पूरे होने पर प्रीमियम उत्पाद लिगेसी बचत खाता लॉंच किया है, जो उन धनी ग्राहकों केलिए है, जो एक बेहतर और विशेष बैंकिंग अनुभव चाहते हैं। बंधन बैंक के एमडी और सीईओ पार्था प्रतिम सेनगुप्ता ने इस मौके पर कहाकि बंधन बैंक के 10 साल गर्व एवं कृतज्ञता के हैं, लिगेसी बचत खाते के लॉंच केसाथ हम समावेशी और सतत विकास के अपने उद्देश्य से जुड़े रहते हुए नवीन समाधान और विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने की एक नई प्रतिबद्धता से अगले दशक में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहाकि हम अपने ग्राहकों के अटूट विश्वास, कर्मचारियों और सभी हितधारकों के समर्थन की आशा करते हैं।
बंधन बैंक के एमडी पार्था प्रतिम सेनगुप्ता ने दावा कियाकि बंधन बैंक एक मजबूत अखिल भारतीय संस्थान के रूपमें उभरा है, जो 30 जून 2025 तक ₹1.55 लाख करोड़ की जमा राशि और ₹1.34 लाख करोड़ के अग्रिम केसाथ 31 मिलियन से अधिक ग्राहकों को बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहाकि समावेशिता और ग्राहक केंद्रितता के अपने संस्थापक दर्शन से प्रेरित होकर बैंक विकास, नवाचार और विश्वास के नए दृष्टिकोण की ओर देख रहा है। उन्होंने बतायाकि लिगेसी बचत खाते केसाथ वर्ल्ड एलीट मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड मिलता है, जो घरेलू (साथी के प्रवेश सहित) और अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज, ताज एपिक्योर मेंबरशिप, मुफ्त मूवी और इवेंट टिकट और चुनिंदा क्लबों में गोल्फ सेशन की सुविधा देता है।
पार्था प्रतिम सेनगुप्ता ने बतायाकि लिगेसी बचत खाता वाले ग्राहकों को औरभी कई विशेष सुविधाएं मिलेंगी, जैसे-समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर, लॉकर किराए पर आजीवन छूट और यात्रा, चिकित्सा, शिक्षा, विरासत और संपत्ति नियोजन जैसी जरूरतों केलिए विशेषज्ञ परामर्श सेवाएं। यह उत्पाद जीवनशैली, यात्रा और वित्तीय लाभों की एक विस्तृत श्रृंखला भी प्रदान करता है। उन्होंने कहाकि लिगेसी बचत खाते से ग्राहक असीमित मुफ्त लेनदेन का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें नकद जमा, आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस शामिल हैं। लिगेसी खाताधारकों को बेहतर बीमा कवरेज भी दिया जाता है, जिसमें ₹1 करोड़ तक का हवाई दुर्घटना बीमा, ₹20 लाख तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और ₹5 लाख तक का खरीद सुरक्षा शामिल है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]