स्वतंत्र आवाज़
word map

एफटीआईआई का 'फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स'

लखनऊ में 26 से 30 दिसंबर 2025 तक पांच दिवसीय आयोजन

'एफटीआईआई के शॉर्ट कोर्सेस केलिए लखनऊ एक आदर्श केंद्र'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 8 December 2025 06:02:04 PM

ftii's film appreciation course

लखनऊ। प्रतिष्ठित फ़िल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया (एफटीआईआई) पुणे के तत्वावधान में लखनऊ में 26 से 30 दिसंबर 2025 केबीच पांच दिवसीय ‘बेसिक कोर्स इन फ़िल्म एप्रिसिएशन’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कोर्स का आयोजन लखनऊ के गोमतीनगर के विजयंत खंड 'महिंद्रा एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड' में किया जाएगा। एफटीआईआई का 'फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स' संस्थान के अत्यंत लोकप्रिय और ख्यातिलब्ध श्रृंखला में से एक है, जिसका उद्देश्य सिनेमा देखने, समझने और विश्लेषण करने का दृष्टिकोण विकसित करना है। लखनऊ के पुराने सिनेमा प्रेमियों को यह कोर्स सुप्रसिद्ध शिक्षक सतीश बहादुर के नेतृत्व में आयोजित क्लासिक सत्रों की याद दिलाएगा, जिन्होंने शहर में फिल्मों की गहन समझ को नई दिशा दी थी।
लखनऊ शॉर्ट फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान भाग लेने आए एफटीआईआई के निदेशक धीरज सिंह ने कहाकि लखनऊ में दर्शकों का सिनेमा के प्रति लगाव और समझ बेहद प्रेरणादायक है। एफटीआईआई के शॉर्ट कोर्सेस केलिए लखनऊ जैसे शहर एक आदर्श केंद्र हैं। धीरज सिंह ने कहाकि यह फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स प्रदेश में हमारी मजबूत उपस्थिति की दिशा में सशक्त कदम है। उन्होंने बतायाकि चयन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों की सूची वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी और ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा। प्रतिभागियों को सफल उपस्थिति (90% उपस्थिति आवश्यक) पर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। कोर्स का संचालन एफटीआईआई के फ़िल्म स्टडीज़ विभाग के प्रमुख प्रोफेसर इंद्रनील भट्टाचार्य और निर्देशन व शॉर्ट कोर्सेज़ विभाग के विशेषज्ञ प्रोफेसर मिलिंद दामले की टीम करेगी।
फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स में सिनेमा की स्क्रिप्ट राइटिंग से लेकर स्क्रीन विज़ुअल लैंग्वेज, फिल्म इतिहास, निर्देशन और विश्व सिनेमा की विविध विधाओं पर गहन चर्चा होगी। ज्ञातव्य हैकि एफटीआईआई देश का अग्रणी फ़िल्म शिक्षा संस्थान है, जिसके पूर्व विद्यार्थियों में शत्रुघ्न सिन्हा, जया भादुड़ी, मिथुन चक्रवर्ती, डैनी डेन्ज़ोंग्पा, राजकुमार राव, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन, गिरीश कसरवल्ली, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी जैसे सुविख्यात नाम शामिल हैं। एफटीआईआई के छात्र रसूल पोकुट्टी को साउंड मिक्सिंग केलिए ऑस्कर पुरस्कार भी मिल चुका है। फ़िल्म एप्रिसिएशन कोर्स में भाग लेने केलिए ऑनलाइन आवेदन एफटीआईआई की वेबसाइट https://ftii.ac.in/p/vtwa/basic-course-in-film-appreciation-in-lucknow-26-30-december-2025 पर 12 दिसंबर 2025 तक सायं 6 बजे तक स्वीकार किया जाएगा। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]