दृष्टि सामाजिक संस्थान लखनऊ के हैं बच्चे
नवनीत सहगल ने बच्चों को रवाना कियास्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 5 May 2018 05:03:37 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव सूचना एवं पर्यटन नवनीत सहगल ने दृष्टि सामाजिक संस्थान के अनाथ गरीब और मानसिक रूप से मंद 50 बच्चों के दल को ऐतिहासिक स्थलों के भ्रमण के लिए रवाना किया। इन बच्चों को नैनीताल की यात्रा कराई जा रही है। प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इस अवसर पर कहा कि ये सभी बच्चे विशेष हैं और हमें इनका पूरा ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि नैनीताल भ्रमण से इन बच्चों को शहर के बाहर घूमने का अवसर तो मिलेगा ही, साथ ही उन्हें पहाड़ों के जीवन की भी जानकारी मिलेगी। इस यात्रा से उनका उत्साह और आत्मविश्वास दोनों ही बढ़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में स्थित दृष्टि सामाजिक संस्थान इन विशेष बच्चों के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। संस्थान के बच्चों के लिए किए जा रहे इस कार्य का संज्ञान लेते हुए न्यायालय के आदेश पर 100 मानसिक मंदित बच्चों को यहां पर रखा गया है, ताकि उनकी देख-रेख भली-भांति की जा सके। संस्थान के अध्यक्ष धीरेश बहादुर के नेतृत्व में यहां पर 250 बच्चों की देख-रेख की जा रही है। इस अवसर पर प्रोफेसर वंदना सहगल भी मौजूद थीं।