संस्था के स्वयंसेवियों ने लोगों को सफाई के लिए प्रेरणा दी
'घर का किसी भी प्रकार का कूड़ा खुले स्थानों पर न फेंकें'स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 30 May 2016 05:55:02 AM
देहरादून। वी आर वन सामाजिक संस्था ने मुस्लिम कालोनी, भंडारी बाग, लक्खी बाग और रीठा मंडी में राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत साफ-सफाई अभियान चलाया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अभियान के तहत लोगों को बताया गया कि घर का किसी भी प्रकार का कूड़ा खुले स्थानों और सड़क पर न फेंका जाए, स्वयं और अपने आस-पास की जगह को साफ रखें। संस्था ने जगह-जगह पर कूड़ेदान की व्यवस्था की, सड़कों पर झाड़ू लगाई एवं कूड़ा इकट्ठा कर बड़े कूड़ेदानों में डाला गया।
वी आर वन संस्था के स्वयंसेवियों ने बीमारी और गंदगी से बचने के लिए ग्लब्स एवं मास्क का इस्तेमाल भी किया। संस्था के प्रेरक तौसीफ अहमद ने बताया कि इस अभियान को समय-समय पर जारी रखा जाएगा और लोगों को इसी प्रकार जागरुक किया जाएगा। सफाई अभियान में इतात खान, अथर अली, महराज अहमद, अब्दुल वहाब, मुकतदिर, मोहम्मद मुबश्शिर, अतीक अहमद चांद भाई, शमशाद, मोनू, शाहनवाज़, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद शवाब, फिरोज, आमिश, आमिर, शाहज़ेब मुख्य रूप से उपस्थित थे।