नई दिल्ली। लिवरपूल में 2025 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश का नाम रोशन करने वाली भारतीय महिला बॉक्सर्स ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। बॉक्सर्स जैस्मीन और मीनाक्षी ने गोल्ड मेडल जीते, नूपुर सिल्वर मेडल लेकर आईं, जबकि पूजा रानी ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। राष्ट्रपति ने बॉक्सर्स के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी। इस मौके पर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारी भी मौजूद थे।