स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय सैन्य नेतृत्व ने पाकिस्तान को किया बेनकाब

स्वदेशी रक्षा प्रणालियां पाकिस्तानी हमलों को रोकने में निर्णायक साबित

भारतीय सेना का पाकिस्तान को साहसिक, स्पष्ट और निर्णायक संदेश

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 12 May 2025 06:27:39 PM

indian director general military operations press conference

नई दिल्ली। भारत अपनी शांति को चुनौती देने वालों के खिलाफ एकजुट है और अडिग खड़ा है, थल हो, वायु हो या समुद्र, भारतीय सैन्य नेतृत्व ने पाकिस्तान को निडर, स्पष्ट और निर्णायक संदेश दिया है। पाकिस्तान का दुष्प्रचार अभियान दुनिया के सामने उजागर करते हुए आज भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस ने राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में प्रेस कॉंफ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर पर देश को जानकारी दी। डीजीएओ आईएएफ के एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहाकि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, इसी केतहत 7 मई को हमने केवल आतंकवादी ठिकानों को ही निशाना बनाया था, हालांकि यह दुर्भाग्यपूर्ण हैकि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करना चुना और इसे व्यक्तिगत संघर्ष में बदल दिया। एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना द्वारा इस्तेमाल की गई वायुरक्षा प्रणालियों के प्रदर्शन और परिणामों पर प्रकाश डाला और कहाकि पाकिस्तानी हमलों को भारत के स्वदेश निर्मित आकाश और इंडिजिनस डिफेंस सिस्टम ही रोकने में पूरी तरह सफल साबित हुए हैं।
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहाकि चूंकि आतंकवादियों पर हमारे सटीक हमले एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमापार किए बिना किए गए थे, इसलिए हमने अनुमान लगाया थाकि पाकिस्तान भी इसी तरह जवाब देगा। जनरल राजीव घई ने कहाकि हमने अपनी वायुरक्षा पहले से तैयार करली थी, हमारे भंडार में शामिल काउंटर अनमैन्ड एरियल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध संसाधन और वायुरक्षा हथियार भारतीय वायुसेना की समान प्रणालियों केसाथ विशिष्ट रूपसे एकीकृत थे। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहाकि ऑपरेशन सिंदूर के हर एक क्षेत्र में तीनों सेवाओं केबीच पूर्ण तालमेल था। डीजीएनओ वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहाकि मौजूदा गतिरोध में बड़ी संख्या में मिग-29 के लड़ाकू विमानों और हवाई पूर्व चेतावनी हेलीकॉप्टरों केसाथ हमारे विमानवाहक पोत की मौजूदगी ने किसीभी संदिग्ध या शत्रुतापूर्ण विमान को कई सौ किलोमीटर के भीतर वाहक युद्ध समूह के करीब आने से रोक दिया था।
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहाकि पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले की घटना के तुरंत बाद हमने जटिल खतरों वाले वातावरण में क्रॉस प्लेटफॉर्म सहयोगी प्रणाली का उपयोग करके अपनी एंटी मिसाइल और एंटी एयरक्राफ्ट रक्षा क्षमता को सफलतापूर्वक प्रमाणित किया है। वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहाकि हमारा शक्तिशाली कैरियर बैटल ग्रुप, जिसकी आक्रामक क्षमता अत्यंत प्रभावशाली है, बिना किसी चुनौती के संचालन कर सका और संचालन क्षेत्रमें निर्विवाद उपस्थिति बनाए रखी। उन्होंने कहाकि इस प्रभावी उपस्थिति ने पाकिस्तानी वायु तत्वों को मजबूर कर दियाकि वे मैक्रोन तट केपास सीमित रहें, जिससे उन्हें समुद्री क्षेत्रमें कोई खतरा उत्पन्न करने का अवसर ही नहीं मिला। उन्होंने यहभी कहा हैकि यदि हम चाहें तो अपनी इच्छानुसार हमला कर सकते हैं। गौरतलब हैकि सोशल मीडिया और टीवी समाचारों आदि पर भारत और भारतीय सेना के बारेमें पाकिस्तानी सेना चतुराई से फेक वीडियो क्लिप और न्यूज़ प्रसारित करके अपने ही लोगों को गुमराह करने का प्रयास जारी रखे हुए है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]