स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 18 July 2025 06:31:31 PM
मुरादाबाद। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने उत्तर प्रदेश में अपने 17वें एक्सक्लूसिव शोरूम और देशभर में 83वें शोरूम का भव्य शुभारंभ किया है। मुरादाबाद में कांठ रोड पर स्थित इस शोरूम का घनश्याम ढोलकिया फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर हरिकृष्णा ग्रुप, भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रदेशाध्यक्ष बीजेपी, रितेश गुप्ता विधायक मुरादाबाद की उपस्थिति में उद्घाटन हुआ। फेस्टिव सीज़न को ध्यान में रखते हुए किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने ग्राहकों केलिए शानदार ऑफर्स पेश किए हैं। किसना ने डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर फ्लैट 20 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है और अगर आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट और डेबिट कार्ड है तो 5 प्रतिशत का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
हरिकृष्णा ग्रुप के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया का कहना हैकि मुरादाबाद एक तीव्रगति से प्रगति करता हुआ शहर है, इसके बाज़ार में प्रवेश करके हमने न सिर्फ अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार किया है, बल्कि ग्राहकों से अपने रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना रहे हैं। घनश्याम ढोलकिया कहते हैंकि यह लॉंच उनके विज़न 'हर घर किसना' के अनुरूप है, हमारा लक्ष्य खुदको भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ज्वेलरी ब्रांड के रूपमें स्थापित करना है, ताकि हम प्रत्येक महिला के डायमंड ज्वेलरी के सपने को साकार कर सकें। किसना के डायरेक्टर पराग शाह ने कहाकि किसना का मुरादाबाद शोरूम पारंपरिक खूबसूरती और आधुनिक भव्यता का संगम है, जो ग्राहकों को शॉपिंग का एक विशेष और समृद्ध अनुभव देता है। उन्होंने कहाकि जैसे-जैसे फेस्टिव सीज़न करीब आ रहा है, हम ग्राहकों को आमंत्रित करते हैंकि वे हमारे विशेष कलेक्शन का आनंद लें और उन ऑफर्स का लाभ उठाएं, जो हर अवसर को और भी खास बना देते हैं।
मित्तल परिवार फ्रेंचाइज़ी पार्टनर्स किसना का कहना हैकि वे मुरादाबाद के केलिए किसना की पेशकश करके बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना हैकि ब्रांड की कंज़्यूमर-फर्स्ट अप्रोच, डिज़ाइन्स की विशाल रेंज और वैल्यू-ऐडेड सर्विसेस एक ऐसा ज्वेलरी अनुभव प्रदान करती हैं, जो वाकई खास है, उन्हें पूरा विश्वास हैकि यह शोरूम त्योहारों के साथही साथ रोज़मर्रा की ज्वेलरी जरूरतों केलिए भी पहली पसंद बनेगा। किसना की प्रतिबद्धता के अनुरूप लॉंच इवेंट के दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त जरूरतमंदों केलिए भोजन वितरण अभियान भी चलाया गया।