स्वतंत्र आवाज़
word map

दिल्ली में वार्षिक 'इंडिया एफिलिएट समिट'

ब्रांड्स व एडवरटाइजर्स केलिए क्लिक 2025 स्ट्रेटेजिक प्लेटफार्म

भारत के परफॉर्मेंस और ग्रोथ मार्केटिंग जगत के दिग्गज शामिल हुए

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 21 August 2025 11:24:19 PM

click 2025 strategic platform

नई दिल्ली। देश का वार्षिक एफिलिएट मार्केटिंग सम्मेलन ‘इंडिया एफिलिएट समिट’ अपने 11वें संस्करण में पहले से कहीं बड़ा और नया रूप लेकर आया है। इसबार इसका नाम ‘क्लिक 2025’ है, जिसमें परफॉर्मेंस मार्केटिंग के सब सेक्टर्स शामिल हैं। इसे इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने 20 और 21 अगस्त को नई दिल्ली में 'अंदाज़' में आयोजित किया। इसमें भारत के परफॉर्मेंस और ग्रोथ मार्केटिंग जगत के प्रमुख लोग एकसाथ आए और यह दिखाया गयाकि कैसे यह इंडस्ट्री, ट्रेडिशनल एफिलिएट मॉडल से इंटीग्रेटेड और आरओआई पर केंद्रित इकोसिस्टम की ओर बढ़ रही है। इंडिया एफिलिएट समिट कीनोट्स, मास्टरक्लास, पैनल डिस्कशन और नेटवर्किंग सेशंस हुए, जिनका फोकस एफिलिएट मार्केटिंग, ईकॉमर्स, डी2सी, प्रोग्रामैटिक एडवरटाइजिंग, इंफ्लुएंसर और क्रिएटर आधारित कॉमर्स, एआई से संचालित पर्सनलाइजेशन, रिटेल मीडिया और क्रॉस बॉर्डर बिज़नेस जैसे क्षेत्रोंमें हो रहे नए बदलावों पर थी।
क्लिक-2025 के प्रमुख स्पीकर्स में अफ़िवर्स के फाउंडर ली ऐन जॉनस्टोन, पोलिसी बाज़ार के डिजिटल मार्केटिंग हेड उमेश चंद्रा, डाबर इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग राजीव दुबे, पेटीएम के सीएमओ और बिज़नेस हेड सिद्धार्थ शकधर, आईटीसी होटल्स के डिजिटल मार्केटिंग हेड विक्रम सिंह, मुथूट फिनकॉर्प ओएनई के डिजिटल मार्केटिंग हेड और सीआरएम अंचित चंद्रा, ब्लिट्ज मैट्रिक्स के सीईओ डेनिस यू, वीकमीशन की सीईओ पारुल भार्गव, वैल्यूलीफ के को फाउंडर श्रीकांत बुरेड्डी और इंडियन एक्सप्रेस डिजिटल के सीईओ संजय सिंधवानी शामिल थे। ब्रांड्स और एडवरटाइजर्स केलिए क्लिक-2025 एक स्ट्रेटेजिक प्लेटफार्म है, जहां नए दौर के कस्टमर हासिल करने के मॉडल खोज सकेंगे, आरओएएस बढ़ा सकेंगे और सही टेक्नोलॉजी व एजेंसी पार्टनर चुन सकेंगे। समिट में पब्लिशर्स, क्रिएटर्स, टेक प्लेटफ़ॉर्म और एफिलिएट नेटवर्क्स केलिए इनोवेशन दिखाने, महत्वपूर्ण चर्चाओं में भाग लेने और साझेदारी वाले प्रोजेक्ट बनाने का मौका मिला।
इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने बतायाकि मार्केटर्स किस तरह नई टेक्नोलॉजी को अपना रहे हैं, स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप बना रहे हैं और डेटा आधारित पैनल तैयार कर रहे हैं, ताकि बिज़नेस आउटकम्स बेहतर हो सकें। समिट में स्केलिंग डी2सी सक्सेस विथ एफिलिएट मार्केटिंग नाम की नॉलेज बुक भी लॉंच की गई। क्लिक-2025 के पार्टनर्स और एग्ज़िबिटर्स वीकमीशन, वैल्यूलीफ, सिंहटेक, ऐपट्रोव बाय ट्रैकिएर, कोन्फ़्लुएंक्र, एमजीआईडी, आफ़िसे, ग्रैबऑन और ऑफर 18 हैं। समिट को ओएनडीसी का भी सहयोग प्राप्त है। क्लिक-2025 में रजिस्ट्रेशन करने या अधिक जानकारी केलिए लिंक https://clicksummit.in/ पर जा सकते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]