म्यूचुअल फंड वितरक के रूपमें डाक कर्मी प्रमाणित और प्रशिक्षित होंगे
देशभर में म्यूचुअल फंड की पहुंच बढ़ाएंगे डाक विभाग और बीएसईस्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 13 December 2025 12:46:29 PM
नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग और एशिया के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई ने देशभर में वित्तीय समावेशन को और मजबूत करने एवं निवेश उत्पादों तक पहुंच बढ़ाने की दिशामें एक बड़े कदम के रूपमें ऐतिहासिक समझौता किया है। इंडिया पोस्ट की बेजोड़ लास्टमाइल उपस्थिति को देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड वितरण प्लेटफॉर्म बीएसई स्टार एमएफ केसाथ मिलाकर इस पहल का उद्देश्य निवेश के अवसरों तक पहुंच को आसान बनाना और वित्तीय बाजारों में व्यापक भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह समझौता बजट 2025-26 की घोषणा के अनुरूप है, जिसने ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रोंमें आर्थिक गतिविधि के कैटलिस्ट के रूपमें इंडिया पोस्ट के विशाल डाक नेटवर्क का लाभ उठाने पर जोर दिया था। देशभर में अपनी व्यापक उपस्थिति केसाथ इंडिया पोस्ट वित्तीय पहुंच को गहरा करने और समावेशी विकास को सक्षम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना जारी रखे हुए है।
डाक विभाग और बीएसई की यह स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप इंडिया पोस्ट को अपने विशाल डाक नेटवर्क के माध्यम से म्यूचुअल फंड उत्पादों के वितरक के रूपमें कार्य करने में सक्षम बनाती है, जिससे ग्रामीण, अर्ध शहरी और पिछड़े क्षेत्रों के नागरिकों को महत्वपूर्ण रूपसे लाभ होगा। डाक विभाग की महाप्रबंधक मनीषा बंसल बादल और बीएसई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदरारमन राममूर्ति ने दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। समझौते केतहत चयनित डाक कर्मचारियों को म्यूचुअल फंड वितरक के रूपमें प्रशिक्षित और प्रमाणित किया जाएगा, जिससे वे बीएसई स्टार एमएफ प्लेटफॉर्म के माध्यम से निवेशक सेवाएं प्रदान करने और म्यूचुअल फंड लेनदेन को सुविधाजनक बनाने में सक्षम होंगे। यह समझौता 12 दिसंबर 2025 से 11 दिसंबर 2028 तक तीन साल केलिए वैध रहेगा, जिसमें नवीनीकरण के प्रावधान शामिल हैं। इस सहयोग केतहत बीएसई अधिकृत कर्मियों केलिए कर्मचारी विशिष्ट पहचान संख्या बनाकर पात्र और प्रशिक्षित डाक अधिकारियों के ऑनबोर्डिंग की सुविधा प्रदान करेगा, जिससे म्यूचुअल फंड उत्पादों का पारदर्शी और अनुपालन युक्त वितरण सुनिश्चित होगा।
बीएसई डाक कार्मिकों और एजेंटों को अनिवार्य नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स म्यूचुअल फंड वितरक प्रमाणन प्राप्त करने में सक्षम बनाकर प्रमाणन प्रक्रिया में भी सहायता करेगा। ये प्रमाणित अधिकारी एकबार प्रशिक्षित होने केबाद ग्राहकों को सूचित निवेश विकल्प चुनने में सहायता करेंगे, म्यूचुअल फंड लेनदेन को निष्पादित करेंगे और अंतिम छोर तक निवेशक सहायता सेवाएं प्रदान करेंगे। यह सहयोग डाक विभाग के प्रयासों को रेखांकित करता हैकि वह जनता केलिए उपलब्ध वित्तीय सेवाओं की श्रृंखला को व्यापक बनाए और देशभर में सेवा वितरण को मजबूत करे। यह बीएसई के एक कुशल और निवेशक अनुकूल म्यूचुअल फंड इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के उद्देश्य को पूरा करता है। साझेदारी से इंडिया पोस्ट ग्राहकों को समकालीन निवेश मार्गों तक पहुंच प्रदान करने में सक्षम होगा और एक प्रमुख वित्तीय सेवा प्रदाता के रूपमें इसकी भूमिका बढ़ेगी। बीएसई के प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म को इंडिया पोस्ट की व्यापक उपस्थिति केसाथ एकीकृत करके इस पहल से सेवा की पहुंच में सुधार निवेशक जागरुकता को बढ़ावा देने और औपचारिक वित्तीय बाजारों में व्यापक भागीदारी का सहयोग होने की उम्मीद है। इस साझेदारी से टियर-2, टियर-3 और ग्रामीण क्षेत्रोंमें म्यूचुअल फंड की पहुंच बढ़ने, निवेश व्यवहार को प्रोत्साहित करने और भारत के वित्तीय रूपसे जागरुक तथा सशक्त आबादी के निर्माण के व्यापक लक्ष्य में योगदान मिलने की उम्मीद है।