स्वतंत्र आवाज़
word map

लखनऊ में सीएनएफ ई पृथ्वी ग्रीन का चार्जिंग स्टेशन

इको प्लग एनर्जी इंडिया लिमिटेड ने स्थापित किया है ईवी चार्जिंग स्टेशन

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा-'यह प्रधानमंत्री मोदीजी का सपना'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 2 September 2025 07:25:38 PM

charging facility of cnf e prithvi green in lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज लखनऊ के पृथ्वी रिजॉर्ट में देश की ईवीसीएस मैन्युफैक्चरिंग एवं सर्विस कंपनी इको प्लग एनर्जी इंडिया लिमिटेड के अत्याधुनिक ईवीसीएस स्टेशन और एसी चार्जर्स के सभी मॉडल केसाथ ही उत्तर प्रदेश में कंपनी के अधिकृत सीनएफ ई-पृथ्वी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ किया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस अवसर पर कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रीन एनर्जी सपने को साकार करने में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहाकि ईवी चार्जिंग इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देना समय की आवश्यकता है, इसलिए आम नागरिकों को भी चाहिए कि वे ईवी को अपनाकर इस सकारात्मक परिवर्तन का हिस्सा बनें।
ई-पृथ्वी ग्रीन के डायरेक्टर प्रेम सागर त्रिपाठी ने इको प्लग एनर्जी के अत्याधुनिक उत्पादों का प्रदर्शन किया और उसके बारेमें विस्तृत जानकारियां दीं। ईवीसीएस समाधानों की विशेषताओं को विस्तार से प्रस्तुत किया गया। इको प्लग एनर्जी इंडिया की इस नवीनतम ईवी चार्जिंग तकनीक से अब टू व्हीलर से लेकर मल्टी व्हीलर तक सभी वाहनों को तेज और सुरक्षित चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में इको प्लग एनर्जी इंडिया के निदेशकमंडल के सदस्य राजपाल यादव, जानकीदास वैष्णव, इंदर मोहन सचदेवा और पुनीत तलवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी डीलर्स तथा ईवी यूजर्स ने भी प्रतिभाग किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]